लाइसेंस बनवाने की मुश्किलें हुई आसान, सरकार ने जारी किए नए आदेश


 परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि दिल्ली सरकार ने यह फैसला लोगों की सुविधा को देखते हुए लिया है क्योंकि अकसर परमानेंट लाइसेंस के अपॉइन्टमेंट लेने और वेटिंग में काफी समय लगता था, जिसे खत्म करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया।

परमानेंट लाइंसेस के लिए ऑफिस की छुट्टी लेने में अगर आपको दिक्कतें आती थी तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैं। आपको बता दें कि अब संडे यानि की रविवार को भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट हुआ करेंगे। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के अनुसार, इसको लेकर एक आदेश जारी किया गया है और सॉफ्टवेयर में बदलाव करने के बाद लोग रविवार को भी ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के



लिए अपॉइन्टमेंट ले पाएंगे।

क्यों लिया गया यह फैसला?


परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि दिल्ली सरकार ने यह फैसला लोगों की सुविधा को देखते हुए लिया है क्योंकि अकसर परमानेंट लाइसेंस के अपॉइन्टमेंट लेने और वेटिंग में काफी समय लगता था, जिसे खत्म करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया।आदेश के अनुसार, सभी जोन के ऑफिस रविवार को भी खोले जाएंगे जिसमें केवल ड्राइविंग टेस्ट ही होंगे। बता दें कि टेस्ट के अलावा कोई और सर्विस रविवार को उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। रविवार को काम करने वाले इंस्पेक्टर और स्टाफ को सोमवार को वीक ऑफ दिया जाएगा। वहीं जिन्होने अपनी पहले से ही अपॉइन्टमेंट करा रखी है उनके टेस्ट होंगे लेकिन कुछ समय के लिए मंडे की फ्रेश अपॉइन्टमेंट को रोका जा सकता है। परिवहन सूत्रों के मुताबिक, कई जोन ऑफिस में परमानेंट लाइसेंस या लर्निंग लाइसेंस के लिए वेटिंग पीरियड 45 दिनों से ज्यादा नहीं होना चाहिए और इसी को कम करने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।