केंद्र सरकार ने 'मेरा राशन’ ऐप किया लाॉन्च, घर बैठे मिलेगी ये सुविधाएं

केंद्र ने शुक्रवार को एक मोबाइल ऐप मेरा राशन शुरु किया। इस एंड्राइड बेस ऐप को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा विकसित किया गया है। अभी ये हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध है।

केंद्र सरकार की ओर से एक मोबाइल ऐप की शुरुआत की गई है, जिसका नाम 'मेरा राशन' है। ये ऐप राशन कार्ड धारकों विशेष रुप से दूसरे राज्य के राशनकार्ड धारकों के लिए बेहद काम का है। इस ऐप के जरिये वे अपने आसपास के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान की पहचान कर सकेंगे। साथ ही इससे उन्हें अपने कोटे के ब्यौरे की जांच करने और हाल के लेन-देन की जानकारी प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी। इस एंड्राइड बेस ऐप को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा विकसित किया गया है। अभी ये हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध है। 

खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने कहा कि नए मोबाइल ऐप का उद्देश्य एनएफएसए के लाभार्थियों, विशेष रूप से प्रवासी लाभार्थियों, उचित मूल्य की दुकान (एफपीएस) या राशन दुकान के डीलरों और अन्य अंशधारकों के बीच ओएनओआरसी से संबंधित सेवाओं को सुविधाजनक बनाना है। उन्होंने कहा, हमारी योजना 14 भाषाओं में इस मोबाइल ऐप को लाने की है। इन भाषाओं की पहचान उन स्थानों के आधार पर की जाती है, जहां अधिकांश प्रवासी लोग आते हैं।